
गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले से ही बाजार में आने लगी रौनक, कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते समितियों ने गणेशजी की स्थापना करने का लिए संकल्प बात कर रहे है हम बलौदाबाजार जिले के कसडोल नगर की जहा हर साल की भांति इस साल भी मुर्तिकार गणेश की मूर्ति को अंतिम रूप देने लगे हैं , कलकत्ता से आए मूर्तिकार श्रीनिवास ने बताया पिछले दो सालों से कोरोना काल को देखते उनका धंधा काफी मंदा रहा है ऐसे में इस अच्छा व्ययसाय की बात कहे, वही मुर्ति की ऊँचाई के बारे में उन्होंने बताया कोविड काल को ध्यान में रखते चार फीट तक की मूर्ति ही बनाया गया हैं,,
युवा गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के प्रभारी सचिव विमल अजय से बात करने पर उन्होंने भी साफ तौर पर कहा है की शासन प्रशासन के गाइडलाइंस का समितियों द्वारा निश्चित ही पालन कर मूर्तियों का नगर में स्थापना कराया जाएगा साथ ही विघ्नहर्ता से विनती भी करेंगे की न सिर्फ कसडोल शहर बल्कि पूरा देश एक बार फिर स्वस्थ और खुशहाल हो।