क्राइम

पलारी सड़क हादसे में घायल एक ओर महिला की हुई मौत, मरने वालो की कुल संख्या हुई सात


कुश अग्रवाल पलारी थाना क्षेत्र में 14मई बीते रविवार को कुवैत भीषण सड़क हादसा ने घायल एक और महिला की आज मौत हो गई प्रथम महिला का नाम शकुन बाई फेकर उम्र 45 वर्ष ग्राम लटुआ थाना बलौदा बाजार की निवासी है। इसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बता दे की 14 मई की रात लगभग 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया था। यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के पास ग्राम गोड़ा पुलिया पर एक पिकअप मालवाहक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई थी । इस हादसे में बच्चे सहित एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गई थी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतिका शकुन बाई के शव का पंचनामा कर वहीं पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

गौरतलब है की पिकअप वैन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। वे पारिवारिक छठी समारोह में ग्राम कनकी परसदा थाना खरोरा से ग्राम लटुआ बलोदा बाजार लौट रहे थे। तभी पलारी से 6 किलोमीटर पहले ग्राम गोडा पुलिया के मोड़ पर उनकी गाड़ी की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। कोई कुछ समझता, इससे पहले ही हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। हादसे के बाद चारों ओऱ चीख पुकार मच गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज करवाने का निर्देश देने के बाद मृतक परिजनों के परिवारों को 04.,..04 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।



Related Articles

Back to top button