छत्तीसगढ़
कल ताबड़तोड़ 1077 कोरोना के नए मरीज, कुल 9 लोगों की मौत, देखिये किन जगहों से
देर रात पाए गए मरीनों के साथ कल छत्तीसगढ़ में कुल 1077 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।। छत्तीसगढ़ में अब कुल 22054 कोरोना मरीज मिल चुके हैं वहीं कल 493 मरीज स्वस्थ हुवे। अब छत्तीसगढ़ में कुक धनात्मक मरीजों की संख्या 8424 है। कल कुल 9 लोगो की मौत भी हुई है। देखिये मेडिकल बुलेटिन –





