छत्तीसगढ़ – समाज वालो को समझाईश देकर रूकवाया गया बाल विवाह….. – cgtop36.com

कोरिया। गत शुक्रवार को विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम नेवारीबहरा कटकोना में परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह रुकवाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत नेवारीबहरा पहुंचकर सुपरवाइजर उषा आर्मो द्वारा बालक के जन्म संबंधी एवं शाला प्रमाणपत्र के समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया गया।
read also – छत्तीसगढ़ – गृहमंत्री और SP मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते कहने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
जिसमें बालक की जन्मतिथि 12 अप्रैल 2004 पाया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह किए जाने की स्थिति में होने वाले वैधानिक प्रावधानों से तथा बालक, बालिका पर पडऩे वाले सामाजिक, शारीरिक दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और बाल विवाह रुकवाया गया। पंचनामा तैयार करने के बाद भी बाल विवाह किया जाता है तो परिजनों पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत् कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
read also – छत्तीसगढ़ -मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, विधानसभा सत्र के दौरान नहीं मिलेगा अवकाश, अधिकारियों को पूरी तैयारी से मौजूद रहना होगा



