डोंगरगढ फटाका संचालक के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी कार्यवाही, तीन लाख से ऊपर के फटाके को किया जप्त
महेन्द्र शर्मा बंटी – डोंगरगढ़ जिले के पुलिस कप्तान श्री जी श्रवण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन वअनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी अलेक्जेंडर कीरो के नेतृत्व में अवैध विस्फोटक पदार्थ पटाखा संचालक के खिलाफ कारवाई करते हुए फटाका जप्त किया गया ।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भारतीय स्टेट बैंक रोड डोंगरगढ़ में रामदेव बाबा ट्रेडिंग का दुकान वाला अवैध रूप से विस्फोटक फटाका रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर रामदेव बाबा ट्रेडिंग दुकान में दबिश देकर दुकान के संचालक से विस्फोटक पदार्थ फटाका के संबंध में पूछताछ किया गया जो विस्फोटक पदार्थ फटाका रखने के संबंध में कोई वैद्य कागज नहीं होना बताया जाने पर दुकान संचालक के कब्जे से अलग-अलग 20 कार्टून में जिनकी कीमत तीन लाख एक हजार चार सौ साठ रूपये अनुमान लगाया गया जाकर अपराध क्रमांक 464 /2020 धारा 9ख(1)क ख विस्फोटक अधिनियम कायम कर विवेचना में लेकर पटाखों को जप्त किया गया लिया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मणि प्रसाद राजवाड़े दीपक कुमार साहू प्रधान आरक्षक रोहित परोति और गौरव शेंडे शिवलाल वर्मा संजय यादव की भूमिका सराहनीय रही।




