गरियाबंद- युवक ने किया नाबालिग का अपहरण, अमलीपदर पुलिस ने किया उड़ीसा से बरामद
प्रतीक मिश्रा गरियाबंद- अमलीपदर पुलिस ने अप.क्र.40/20 धारा 363 भादवि जोड़ने धारा 366,376(2)ढ भादवि एवं 4, 6 पोक्सो एक्ट के आरोपी निर्मल मांझी पिता पदुमराम उम्र 22 वर्ष निवासी कुहीमाल को उड़ीसा के कुमजोर जिला कालाहांडी से पकड़ा गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने अपने बेटी के लापता की रिपोर्ट दिनांक 04/08/20 को थाना अमलीपदर में दर्ज कराये थे। प्रार्थी की लड़की दिनांक 03/08/20 को करीबन सुबह 11.00 बजे राखी बांधने के बाद घर से बिना बताये चलीं गईं थीं। विवेचना के दौरान लड़की के घर वालें कुहीमाल के निर्मल मांझी पर संदेह हुआ उसी दिन से वह भी घर से बाहर था।
युवक के मोबाइल न. के लोकेशन के आधार पर लोकेशन कुमजोर जिला कालाहांडी उड़ीसा का होने पर तत्काल वरीष्ठ पुलिस अधिकारी को सुचित कर थाना स्टाफ से सउनि इंद्ल साहू आर. रिजवान कुर्रेशी, हेमंत आवडे को उनके परिवार वालों के साथ भेजे ।
आरोपी को कुमजोर थाना जयपटंना जिला कालाहांडी से बरामद किया गया ।संदेह आरोपी व लड़की एक सामुदायिक भवन में रह रहे थे। घटना 3/08/20 की हैं रिपोर्ट 04/08/20को कराई गई थी। आरोपी को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



