छत्तीसगढ़
Who और स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम रायपुर पहुंची, ऐसे करेगी छग में टीबी बीमारी की समीक्षा
रायपुर – WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम रायपुर पहुँच गई है, टीम डेलिगेशन में ज्वाइन मॉनिटरिंग मिशन के अंतरराष्ट्रीय टीबी बीमारी एक्सर्ट और नेशनल लेवल के एक्सपर्ट भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि टीम प्रदेश के अलग -अलग जिलों में 11 से 16 नवंबर तक दौरा करेगी। इस 19 सदस्यीय टीम में विशेष तौर पर एड्स और टीबी के मरीजों के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करेगी।
टीम के कोर्डिनेटर तारक शाह ने मीडिया को बताया कि यह एक ज्वाइंट मॉनिटरिंग मिशन है जिसमें नेशनल – इंटरनेशनल एक्सपर्ट एकसाथ शामिल हुए है और छह स्टेट्स में एक साथ इस निरीक्षण ऑपरेशन को चलाया जा रहा है।
बताया गया कि निरीक्षण करने के बाद सभी स्टेट की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी फिर मिले रिपोर्ट के आधार रूपरेखा बनाई जाएगी कि प्रोग्राम को कैसे आगे बढ़ाया जाए।