सरगुजा जिले के दरिमा में हवाई सेवा के शुरू होने का सालों से इंतजार, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बोली यह
सोनू केदार अम्बिकापुर – सरगुजा जिले के दरिमा में हवाई सेवा के शुरू होने का इंतजार वर्षों से किया जा रहा है मगर हर बार कुछ कमियां रह जा रही है जिसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और जल्द शुरू होने की बात कही थी जो अब तक शुरू नहीं हो पाया है ,वही आज अंबिकापुर पहुंची केंद्र राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने हवाई सेवा को लेकर अपना बयान दिया है रेणुका सिंह ने कहा कि इसकी प्रक्रिया चालू है इसके संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है कलेक्टर को इस संबंध में काम करने के लिए कहा गया है।
वही रेणुका सिंह ने कहा कि यहां प्रदेश सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री हैं कैबिनेट मंत्रियों से भी चर्चा हुई है रेणुका सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में हमारी सरकार से जिस प्रकार की मदद या राशि की जरूरत है उसके लिए मैं तैयार हूं इस प्रकार से हम सब मिलकर सरगुजा से हवाई यात्रा प्रारंभ करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे साथ रेणुका सिंह को विश्वास भी है कि जल्द ही इसमें सफल होंगे।
बहरहाल अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों और केंद्र राज्य मंत्री कि यह पहल कब तक पूरी हो पाती है और कब तक दरिमा एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो पाएगा और लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा।




