उप मुख्यमंत्री बनने के बाद आज टीएस सिंहदेव पहुंचेंगे रायपुर, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी

रायपुर – उप मुख्यमंत्री बनने के बाद आज टीएस सिंहदेव रायपुर पहुंचेंगे। जिसके स्वागत के लिए उनके समर्थक एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज पाटन जाएंगे। उन्होने ट्विट कर ईद अल जहा की शुभकामनाएं दीं।
Wishing everyone a joyous and blessed Eid! May this auspicious occasion bring peace, happiness, and prosperity to your lives.#EidMubarak pic.twitter.com/5AFkR0QQAZ
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 29, 2023
आपको बता दें कि कल दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक रखी गई थी। इस बैठक में सीएम भूपेश, टीए सिंह देव समेत छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। बैठक में कल टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद सीएम भूपेश ने ट्विटकर उन्हें बधाई दी।
हैं तैयार हम.
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023




