छत्तीसगढ़

यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी


धमतरी। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आमजनों को यातायात नियमों का पालन कराने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके द्वारा सउनि० चन्द्रशेखर देवांगन, सुरेश नेताम के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

read also – रायपुर से दिल्‍ली अब रात में भी भर सकते है उड़ान, साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान की भी सौगात मिल सकती रायपुर विमानतल को

इस कार्यशाला में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुऐ बताया गया कि मार्ग में झुण्ड में न चले, सड़क पार करते समय दाँये बाँये देखकर सुरक्षित स्थान से सड़क पार करें, मार्ग में नहीं खेलने दौड़ कर सड़क पार नही करने, दोपहिया चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने व सीटबेल्ट लगाने एवं परिवार जनों को भी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चालन करने प्रोत्साहित करने, स्कूलों में सायकल मोटर सायकल से आने पर सायकल मोटर सायकल को व्यवस्थित ढंग से खड़े करने, बिना लायसेंस बनाये दोपहिया वाहन नही चलाने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक बैठ कर नही चलने, स्कूल बस से आने वाले बच्चें बस की खिड़की से बाहर हाथ सिर नहीं निकालने, वाहन रूकने के उपरांत ही बस से एक-एक कर उतरने चढ़ने, स्कूल बस के पीछे से ही आना जाना करने, बताकर यातायात नियमों संबंधी पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

यातायात जागरूकता कार्यशाला जिले के प्रत्येक स्कूलों में आयोजित की जायेगी, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्रायें यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त कर स्वयं पालन करे व परिजनों को प्रेरित कर सकें।



Related Articles

Back to top button