छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग – महासमुंद में कुल 6 कोरोना पॉज़िटिव, रैपिड किट के बाद ऐम्स में होगा टेस्ट

महासमुंद लौटे छह मजदूरों को रैपिड टेस्ट में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, जिन्हें तत्काल आइसोलेट कर दिया गया है। सभी का सरायपाली के सिंघोडा पोस्ट पर जांच की गई है। इसके बाद उनकी आरटी-पीसीआर के लिए सैंपल एम्स भेजा गया है। वहीं दुर्ग जिले से भी चार लोगों का सैंपल एम्स भेजा गया है, जिनकी जांच रिपोर्ट आनी है, इनमें से तीन धमधा विकासखंड के हैं, जबकि एक भिलाई का निवासी है।

दुर्ग जिले से दो दिनों पहले सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है, वहीं महासमुंद जिले में मिले तीन संदिग्धों का सैंपल आज भेजा गया है।

बता दें कि इससे पहले रैपिड टेस्ट के लगभग मामले गलत ही साबित हुए हैं, जिसकी वजह से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। जब तक ऐम्स से पुष्टि नहीं हो जाती, किसी को कोरोना पाॅजिटिव नहीं माना जा सकता। इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रदेश के सूरजपुर जिले में पाया गया था, जहां एक साथ 9 लोगों को रैपिड टेस्ट में पाॅजिटिव पाया गया, लेकिन उनमें से केवल तीन लोगों की पुष्टि हुई थी, जो पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं।

प्रदेश में इस वक्त की ताजा स्थिति की बात करें कुल 59 में से 55 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं 4 लोगों का उपचार जारी है और लगातार स्वास्थ्य में प्रगति हो रही है।

Related Articles

Back to top button