छत्तीसगढ़

सरगुजा में कोरोना का गिरता ग्राफ, कल महज 123 कोरोना पॉजिटिव तो इतने लोग हुवे स्वस्थ

सोनु केदार अम्बिकापुर – सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी ख़बर है। ज़िले में कोरोना केस लगातार घट रहे हैं। मंगलवार को 123 नए केस सामने आए। वहीं 241 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक होने के पश्चात डिस्चार्ज किए गए। पिछले दो दिनों में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी शून्य रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को अम्बिकापुर से 58, बतौली 8, लखनपुर 14, लुंड्रा 24, मैनपाट 8, सीतापुर 6 और उदयपुर से 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले। इन सभी को लक्षण के अनुसार उपचार के लिए अस्पताल और होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

वर्तमान में अम्बिकापुर ब्लॉक से ज़्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव/शहर में लगातार टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द की अम्बिकापुर ब्लॉक में भी कोरोना केस में कमी आएगी।

अब तक अम्बिकापुर से 19596, बतौली 1342, लखनपुर 2485, लुंड्रा 2448, मैनपाट 1724, उदयपुर 1433, सीतापुर 2797 कोरोना केस आ चुके हैं। इनमें से 29948 मरीज कोरोना से रिकवर्ड भी हो चुके हैं। ज़िले में अबतक हुई मौतों की संख्या 237 है।

Related Articles

Back to top button