सूरजपुर – आस्था का केंद्र मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम घोषणाओं के बाद भी रोप वे बनने की देखता राह – cgtop36.com

सूरजपुर जिले के सबसे बड़े आस्था का केंद्र मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम,, लगभग 20 साल से स्थानीय लोगों की रोप वे की मांग आज भी मांग ही बनकर रह गई है, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कुदरगढ़ पहुंचकर रोपवे का ऐलान किया था,, बावजूद इसके आज तक रोपवे का काम शुरू भी नहीं हो सका है, जिसकी वजह से वृद्ध और विकलांग माता के दर्शन से वंचित रह जा रहे हैं।
प्रकृति की गोद में बसा सूरजपुर का कुदरगढ़ धाम,, जहां हजारों फीट ऊंचे पहाड़ पर मां बागेश्वरी विराजमान है,, यह धाम जिले में सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है, यहां श्रद्धालुओं को मां के दर्शन के लिए लगभग 1000 सीढ़ियों को पार करना पड़ता है, जिस की वजह से वृद्ध और विकलांग मां बागेश्वरी का दर्शन करने से वंचित रह जा रहे हैं।
वृद्ध और विकलांगों को भी माता के दर्शन का लाभ मिल सके इसके लिए 2002 से कुदरगढ़ ट्रस्ट के द्वारा रोप वे की मांग की जाती रही है। 2009 मैं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कुदरगढ़ धाम पहुंचे थे और उन्होंने जल्द ही रोप वे लगाने का ऐलान किया था, बावजूद इसके आज तक यहां रोपवे का काम शुरू नहीं हो सका है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी मायूसी है,पर अब जिला अध्यक्ष का कहना है जल्द ही काम सुरु हो जाएगा जिससे इस परेशानी से निजता मिलेगा।



