अपनी शादी न करवाने से नाराज युवक ने अपने ही पिता की जमकर पिटाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक रात में युवक शराब के नशे में घर पहुंचा और उसने अपने पिता से अपनी शादी करने की बात कही।
युवक ने अपने पिता से कहा कि वो जानबूझकर उसकी शादी नहीं करवा रहा है और शादी में देरी कर रहा है और उसने अपने पिता की पिटाई की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि पुराना शराब भट्ठी के पास रहने वाले प्रार्थी कृष्णा यादव ने अपने बेटे वीरेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि आरोपित युवक शराब के नशे में घर पहुंचा और उसने अपनी शादी न करवाने की बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।