छत्तीसगढ़

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का विकास खंड राजनंदगॉव का कार्यालय तिलई में शुभारंभ

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का विकास खंड राजनंदगॉव का कार्यालय तिलई में शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अभियान के अध्यक्ष जीवन बंजारे जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी मनोहर चंदेल द्वारा श्री राम जी की पूजा अर्चना कर किया गया । मंदिर निर्माण के सम्बंध में जीवन बंजारे व मनोहर चंदेल ने बताया कि आयोध्या में 492 वर्षो तक अनवरत संघर्ष और 4 लाख से अधिक रामभक्तो के बलिदान दिया ।

लगभग 36 वर्षो के सूसूत्र श्रृंखलाबद्ध अभियानों के फल स्वरुप संपूर्ण समाज ने लिंग जाति वर्ग भाषा संप्रदाय क्षेत्र आदि वेदों से ऊपर उठकर एक आत्मा भाव से श्री राम मंदिर के लिए प्रथम त्याग और बलिदान किया वर्षों तक न्यायालयों की लंबी प्रक्रिया के बाद भारत के सर्वोच्च न्यायालय 5 सदस्यीय पीठ ने 9 नवंबर 2019 को सर्वसम्मति से एक होकर निर्णय देते हुए मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया सत्य की प्रतिष्ठा भी तथ्य और प्रमाण के साथ श्रद्धा आस्था और विश्वास की विजय हुई भारत सरकार ने 5 फरवरी 2020 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से न्यास का गठन कर अधिग्रहित 70 एकड़ भूमि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ को सौंप दी और देश के पूज्य संतों ने निर्णय लिया कि श्री राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनने के साथ-साथ जन-जन के हृदय मंदिर में श्री राम एवं उनके जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा हो राम 14 वर्षों तक नंगे पैर बनमन घूमे समाज के हर वर्ग तक पहुंच।

उन्होंने वंचित उपेक्षित समझे जाने वाले लोगों को आत्मीयता से गले लगाया अपना की अनुभूति कराई अभी से मित्रता की जटायु को भी पिता का सम्मान दिया नारी की उच्च गरिमा को पुनर्स्थापित किया असुरों का विनाश कर आतंकवाद का समूल नाश किया राम राज्य में परस्पर प्रेम सद्भाव मैत्री करुणा दया ममता समता बंधुता आरोग्य त्रिविध ताप वहीं पर व समृद्धि पूर्ण जीवन सर्वत्र था हम सब को पुनः अपने दृढ़ संकल्प एवं सामूहिक पुरुषार्थ से ऐसा ही भारत बनाना है जिसके लिए जन जन में राम की आस्था का समर्पण कराना है और आगे बताया गया कि प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है जिसके लिए ट्रस्ट के द्वारा भारत भर के प्रत्येक गांव प्रत्येक परिवार तक श्री राम मंदिर निर्माण की जानकारी के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान टोली निर्माण कर गांव गांव में कार्यकर्ता और समिति निर्माण किया जा रहा है।

15 जनवरी से 5 फरवरी तक घर घर पहुच कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और गांव गांव में बनाये जा रहे समितियों के द्वारा पूरे छतीसगढ़ में 31 जनवरी को महाअभियान के तहत घर घर पहुच कर लोगो से समर्पण कराया जाएगा जिसमे 10 ,रुपये 100रुपये , 1000रुपये तक कूपन व 1000 से अधिक राशि देने वाले कि लिए राशिद बुक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भेजा गया है । गांव गांव के कार्यकर्ता घर घर पहुच कर कूपन व राशिद बुक के माध्यम से समर्पण राशि एकत्रित किया जाएगा जिसमें नगद वह चेक के माध्यम से लिया जाएगा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज के सात्विक दान का ग्रह एवं सहयोग का आह्वान किया गया।

महासागर पर सेतु बंधन के समय गिलहरी की भांति इस पुनीत यज्ञ में यथा शक्ति योगदान कर पुण्य में भागी बनने का आग्रह उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं से किया गया और गांव-गांव तक संदेश पहुंचाने का आह्वान किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री जीवन बंजारे जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी चंदेल केशव देवांगन टेकराम साहू धनीराम यादव लोकेश साहू राम पटेल सूर्यकांत भंडारी पुरुषोत्तम साहू नंद किशोर साहू नंद किशोर साहू मोहन साहू भगवान गजेंद्र कुमार पाल हेमलाल साहू रामेश्वर साहू सहित अदनान का विकास खंड के 12 मंडल के पदाधिकारी पहुंचे।

Related Articles

Back to top button