छत्तीसगढ़

फार्मेसी छात्रा को अकेली देखकर बलात्कार की कोशिश, नशीली टेबलेट खिलाया, ऑटो चालक गिरफ्तार


बिलासपुर में फार्मेसी छात्रा को अकेली देखकर ऑटो चालक अपने साथ ले गया। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसे जबरदस्ती नशीली टेबलेट खिलाया और उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। किसी तरह युवती ने दोस्त को घटना की जानकारी दी। फिर युवक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की बीते 13 सितंबर को तोरवा क्षेत्र में रहने वाली मौसी के घर आई थी। वह शाम को अपनी सहेलियों के साथ घूमने निकली थी। रात करीब 10 बजे वह घूमकर मौसी के घर जा रही थी। तभी तेज बारिश होने पर वह गुरु नानक चौक के पास रूक गई।

बताया जा रहा है कि वहां ऑटो चालक भी था और उसके साथ चार-पांच सवारी भी थे। इस दौरान उसने छात्रा को भी ऑटो में बैठने और घर छोड़ने के लिए बोला। छात्रा ने मना किया, तब ऑटो चालक ने बोला कि मैं तुम्हारे भाई समान हूं, डरो मत घर पहुंचा दूंगा। तब लड़की उसके ऑटो में बैठ गई।

इसके बाद रास्ते में ऑटो चालक सवारी छोड़ने के बाद लड़की को छठघाट की तरफ सुनसान जगह पर ले गया। फिर अपने रूम में ले जाकर उसके मुंह को दबाकर जबरदस्ती नशीली टेबलेट खिला दिया। इसके बाद उसने रेप करने का प्रयास किया। उसकी हरकतों को देखकर छात्रा ने हिम्मत जुटाई और आबरू बचाकर चिल्लाने लगी। फिर उसने अपनी मौसी और दोस्त को कॉल किया। इस बीच ऑटो चालक उसे छोड़कर भाग गया।



Related Articles

Back to top button