Road Accident: दो बाईकों की आपस में टक्कर, एक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में आधी रात लगभग 12 बजे दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक 24 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गयी है वही एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी अनुसार रात तकरीबन 12 बजे बगीचा झांपीदरहा दुर्गा पांडाल के सामने यह घटना घटी है। जहां आदर्श कुमार बंदे अपने साथी जलजीवन मिशन श्रीराम कंस्ट्रक्शन के क्वालिटी इंस्पेक्टर स्वप्निल देशमुख के साथ खाना खाकर आ रहा था, तभी प्रवीण कुमार यादव ग्राम रोकड़ापाठ ने बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से आ रही बाइक से जा टकराया, जिसमे कंस्ट्रक्शन कंपनी के आदर्श कुमार बंदे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही दूसरा बाइक चालक प्रवीण कुमार यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान आदर्श कुमार बंदे पिता इंदिरा बंदे ग्राम घटमुण्डा थाना कुनकुरी जिला जाशपुर 24 वर्ष के रूप में हुई है।
बगीचा थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडेय ने बताया कि रात दो बाइक के आमने सामने टक्कर में में घटमुण्डा निवासी आदर्श कुमार बन्दे की मृत्यु हो गयी है, परिजनों को सूचित कर घायलों का पुलिस के द्वारा इलाज कराया जा रहा है, इसके अलावा शव पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी तथ्यों को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।




