छत्तीसगढ़

राजनांदगांव – डिस्प्ले बोर्ड सहित अन्य सुविधाओं से लैस हाईटेक बस स्टैंड महज ढाई साल में हुआ कबाड़ में तब्दील

राजनांदगांव – पूर्व की भाजपा सरकार के द्वारा महानगरों की तर्ज पर राजनांदगांव शहर में भी मॉडल बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया था जहा  रेलवे स्टेशन की तरह ही डिस्प्ले बोर्ड सहित अन्य सुविधाओं से लैस इस हाईटेक बस स्टैंड में मुसाफिरों को एयर कंडीशन की सुविधा दी गई थी लेकिन चालू होने के महज ढाई साल बाद यह हाईटेक बस स्टेण्ड कबाड़ में तब्दील हो रहा है जहा पर यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

राजनांदगांव के विकास को लेकर राज्य शासन की मंशा के अनुरूप राजनांदगांव शहर में हाईटेक बस स्टैंड बनाया गया था  जिसका लोकार्पण 29 सितंबर 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के  द्वारा किया गया था, इस हाईटेक बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का काफी ख्याल रखा गया था बस स्टेशन परिसर में सैकड़ों यात्रियों के एक साथ बैठने की सुविधा के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए टीवी भी लगाया गया वहीं एसी बस में सफर करने वालों के लिए यहां पर अलग से ऐसी प्रतीक्षालय का निर्माण भी किया गया, साथ ही रेफ्रिजरेटर से लेकर वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध भी करवाई गई थी लेकिन लगभग 5 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बने इस हाईटेक बस स्टेण्ड महज ढाई साल में कबाड़ में तब्दील हो गया यहाँ ना तो यात्रियों को पानी की व्यवस्था है और ना ही साफ़ सफाई है यहाँ तो सिर्फ गंदगी ही गंदगी है चारो तरफ, यहाँ लगे सीसीटीव्ही कैमरे बंद है और डिस्प्ले बोर्ड भी बंद है।

लगभग 5 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड में  सुविधा की बात की जाए तो यहां 20 बेड का रैन बसेरा, बच्चों के लिए फिडिंग रूम, स्टोर रूम, वाटर एटीएम, 50 बसों के एक साथ खड़े होने की सुविधा, 32 सीसीटीवी कैमरे, 30 ऑटो पार्ट्स की दुकानें, फल, सब्जी दुकान, टिकट काउंटर एटीएम सहित अन्य सुविधा यहां उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन देखरेख के आभाव में कबाड़ में तब्दील होते जा रहे है। 

Related Articles

Back to top button