छत्तीसगढ़

रायपुर – लॉकडाउन में सब्जी और फल विक्रेताओं को मिलेगी छूट, जानें ताजा अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर कोहराम मचा हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं बल्कि कोरोना संक्रमण अब गावों तक भी पहुँच गया है। छत्तीसगढ़ सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Read Also – मुंगेली – अस्पताल से भागे चार कोरोना मरीज, अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान, प्रशासन में हड़कंप

ऐसे में अब सरकार ने लॉकडाउन में सब्जी और फल विक्रेताओं को छूट दे दी है। सरकार का यह फैसला राजधानी रायपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक अब स्ट्रीट वेंडर्स कालोनी- मोहल्लों में जाकर फल और सब्जी बेच सकेंगे।

Read Also – कोरोना का प्रचंड कहर आज भी, छत्तीसगढ़ में कुल 138 मौतें, कुल 14912 नए कोरोना संक्रमित, CGTOP36 की अपील – मास्क है जरुरी, दो गज की दुरी

इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर एस भारतीदासन को निर्देश दिया है। इससे पहले सरकार ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में शासकी उचित मूल्य की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। इस संबंध में खाद्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button