छत्तीसगढ़

रायपुर – साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल GST चोरी के आरोप में गिरफ्तार – cgtop36.com


केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने रायपुर में मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल के कबीरनगर स्थित परिसर में छापा मारा। इनके पास से करोड़ों की कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। बासुदेव मित्तल ओडिशा स्थित कुछ फर्जी फर्मों से फर्जी बिलों की व्यवस्था कर फर्जी इनपुट से टैक्स क्रेडिट ले रहे थे। इस तरीके से फर्म में 31 करोड़ के माल पर 5.69 करोड़ की जीएसटी के फर्जीवाड़े का पता चला। कारोबारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Read Also – सम्बन्ध बनाने के बाद दर्द से छटपटाती रही मॉडल, हॉस्पिटल में होना पड़ा भर्ती, वजह थी ये

जीएसटी के प्रधान आयुक्त बीबी महापात्रा के मुताबिक मेसर्स साईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल इस तरह के लेनदेन के एकमात्र लाभार्थी हैं। उन्हें बुधवार को केंद्रीय जीएसटी टीम ने गिरफ्तार किया था। बासुदेव मित्तल को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त को 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया। मित्तल ने गिरफ्तारी के बाद जीएसटी चालान से 76 लाख का टैक्स जमा किया। महापात्रा के मुताबिक रायपुर के केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय की यह छठी गिरफ्तारी है।

Read Also – TATA IPL 2022 – 7. 25 करोड़ में बिका था ये स्टार खिलाडी, पहले ही मैच के बाद कर दिया बाहर

वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही कर चोरी के 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए। इसमें लगभग 650 करोड़ की कर चोरी का पता चला। वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 3328 करोड़ रुपए अधिक जीएसटी एकत्र किया है। वित्त वर्ष 2020-21 में संग्रहित 9627 करोड़ रुपए जीएसटी की तुलना में, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल जीएसटी संग्रहण 12 हजार 961 करोड़ रुपए रहा। अर्थात 35 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई। वहीं अखिल भारतीय स्तर पर 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए संग्रहित कुल जीएसटी राजस्व 24 हजार 357 करोड़ रुपए की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल जीएसटी राजस्व संग्रहण 29 हजार 392 करोड़ रुपए रहा। परिणाम स्वरूप कुल मिलाकर 20 फीसदी वृद्धि हुई।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें Cgtop36.com पर, लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Cgtop36.com फेसबुकपेज लाइक करें



Related Articles

Back to top button