छत्तीसगढ़

प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया अवलोकन

राजनांदगांव – प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा उपस्थित थे। शिक्षा गुणवंता मे सुधार लाने के उद्देश्य से राजनांदगांव अग्रेजी माध्यम की स्कूल संचालित किया जाना है । अग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित करने के लिए शहर के म्युनिसिपल हाई स्कूल मे तैयारी पूरी कर ली गई है स्कूल मे जहां शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया पूरी की है वही बच्चो का दाखिला भी किया जा चुका है जल्द ही शिक्षण सत्र शुरु करने प्रदेश शिक्षा सचिव डा आलोक शुक्ला ने राजनांदगांव पहुचकर स्कूल का जायजा लिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इंग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण बहुत अच्छे तरीके से हुआ है। यहां की तरह बहुत कम स्थानों पर ऐसे स्कूल है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरी करने कहा है और लॉईब्रेरी में अच्छी किताबें रखने निर्देशित किया है

प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने युगांतर पब्लिक स्कूल का भी निरीक्षण किया और वहां रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान लैब, लाईब्रेरी, अटल टिंकरिंग लैब का अवलोकन कर इसी तर्ज पर सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सेटअप करने के निर्देश डीईओ को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जिला मिशन समन्वयक भूपेश साहू, अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, लेक्चरर संजीव मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंचभावे, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल शैक्षिक समन्वयक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button