
मुंबई। पोर्न फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के कारण जेल की हवा खा रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक तरफ जहां जल्द से जल्द मामले में बाहर आना चाहते हैं वहीं पुलिस उनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा कर रही है। ऐसे में अब एक खबर सामने आई है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा ने 2 एप्स से 51 अश्लील फिल्में जब्त की है। इनका सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है। इससे पहले पुलिस ने अनुरोध करते हुए अदालत को बताया था कि अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण में पिछले साल अगस्त और दिसंबर महीने के बीच राज कुंद्रा की कंपनी ने लगभग 1.17 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं। आरोपी रायन थोर्प से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉटशॉट के जरिए अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक के बीच 1.17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है।




