पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़। पेट्रोलिंग दौरान तमनार पुलिस द्वारा ग्राम बुड़िया के आगे बागबाड़ी जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी चमार सिंह यादव पिता पंकु यादव निवासी कुदरीपारा बाजारपारा थाना तमनार को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में पेट्रोलिंग चलाया गया था।
read also- CG NEWS: उच्च शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के 28 कालेजों में शिक्षा सत्र 2023-24 से नए पाठ्यक्रम शुरू करने की दी अनुमति…
आरोपी के पास से 11 नग 1-1 लीटर वाला महुआ शराब पाउच जप्त कुल 11 लीटर महुआ शराब रखा हुआ मिला । आरोपी चमार सिंह यादव द्वारा शराब परिवहन के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर आरोपी से अवैध महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स सीजी 13 यूई 0773 की जब्ती की गई है। आरोपी पर थाना तमनार में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार प्रवीण मिंज, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, आरक्षक भीष्मदेव सागर, किशोर कुल्लू एवं नंदु पैकरा की अहम भूमिका रही है।