छत्तीसगढ़

पलारी ब्रेकिंग – खेत में मिली 26 वर्षीय विवाहिता की लाश, गांव में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – पलारी थाना अंतर्गत ग्राम रसौटा के खेत में एक 26 वर्षीय विवाहित महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई विवाहिता की लाश घर के नजदीक की खेत में पड़ी मिली पलारी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि मृतक महिला का नाम तान्या डहरिया है। मृतका का 5 वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह किया था मृतिका के तीन बच्चे हैं। पलारी थाना पुलिस के अधिकारी एवं तहसीलदार पलारी घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं ।मामला हत्या का है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम या जांच के बाद ही पता चल पाएगा , मृतका के पति से पूछताछ की जा रही है।फिलहाल पलारी पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया है।



Related Articles

Back to top button