छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग – कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे रायपुर, थोड़ी देर करेंगे पदभार ग्रहण |


राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। दीपक बैज एयरपोर्ट से सीधे राजिव भवन जाएंगे।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के तुरंत बाद ही दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गये थे, जहां उन्होंने शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद दीपक बैज आज दोपहर रायपुर लौटे, जहां राजीव भवन में दीपक बैज पदभार ग्रहण करेंगे।

पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दीपक बैज को पद सौंपेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेतागण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button