सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” सई का होगा एक्सीडेंट, विराट के पैरों तले खिसकी जमीन

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आपने अब तक देखा कि सई की तबीयत खराब हो जाती है. सई का दोस्त अजिंक्य घर पर आता है उसे देखने के लिए और पाखी उसे सई के कमरे में भेज देती है. विराट को जब पता चलता है कि अजिंक्य सई के कमरे में है तो वह गुस्से से लाल हो जाता है. अजिंक्य ने बताई सच्चाई
आज आप देखेंगे विराट अजिंक्य को अपने कमरे में देखकर आग बबूला हो जाएगा. पाखी विराट के गुस्से को और बढ़ाती है. विराट अजिंक्य का कॉलर पकड़ लेता है और सई को गुस्सा आ जाता है. विराट बताता है कि उसे अजिंक्य बिल्कुल भी पसंद नहीं है. अजिंक्य बताता है कि वो पाखी के कहने पर सई के कमरे में आया. यह सुनकर सई तिलमिला जाती है. अजिंक्य माफी मांगता है और घर से चला जाता है. सई कहती है कि वो विराट उसे कैरेक्टरलेस समझ रहा है और यह कहकर सई चली जाती है.
घर छोड़कर जाएगी सई
सई का होगा एक्सीडें




