छत्तीसगढ़
बड़ी खबर – लापता हुवे सभी 17 जवान शहीद, कल हुवे मुठभेड़ के बाद थे लापता
कल से लापता हुए 17 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उनसे हथियार भी लूट लिए गये हैं। जवानों की तलाश में संयुक्त टीम भेजी गई थी। कल हुए मुठभेड़ के बाद जवान लापता हो गये थे। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी ने की है।
इस हमले में डीआरजी के कुछ जवान भी घायल हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज जारी है। थोड़ी देर पहले ही सूबे के मुखिया सीएम भुपेश बघेल रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर जवानों का हाल जाना और बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए।




