छत्तीसगढ़

मंत्री डहरिया के बंगले सहित कई जगहों पर छग में गिरी गाज, बेमेतरा में युवक की मौत

राजधानी रायपुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ में कई जगह आकाशीय बिजली गिराने की सूचना आ रही है। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के घर आकाशीय बिजली गिरी है। आकाशीय बिजली गिरते ही बंगले में ब्लैक आउट हो गया. घटना के बाद बंगले में मौजूद सभी कर्मचारी सहम गए थे घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं बेमेतरा जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक बारिश से बचने के लिए गांव के तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़ा था। लगातार गिरती बारिश के साथ कड़कती बिजली पेड़ पर गिरी जिससे युवक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। कड़कती बिजली से युवक के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए. मामला नांदघाट थाना अंतर्गत ग्राम बदनारा का है।

वहीं राजधानी रायपुर में स्टेशन रोड पर भी आकाशीय बिजली गिराने की सूचना है। घटना में किसी तरह की जान माल के नुक्सान की सुचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button