छत्तीसगढ़

राजनांदगांव के आनंद वाटिका में सर्वधर्म समभाव का संदेश लेकर 50 जोड़ों के सामूहिक विवाह का हुवा आयोजन

आशीष शर्मा – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी में होने वाले खर्च को कम करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 50 जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 4 जोड़ी नहीं आने की स्थिति में 46 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह के अवसर पर कलेक्टर टीके वर्मा और महापौर हेमा देशमुख ने विवाह स्थल पर पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद स्वरुप भेंट दिया। इस अवसर पर कलेक्टर व महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस योजना से कन्या के विवाह में होने वाला खर्च बचेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित सामूहिक विवाह में 38 हिंदू जुड़े, 5 बौद्ध जोड़ें, 2 मुस्लिम जोड़ें और 1 क्रिश्चियन जोड़े का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेनू प्रकाश ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के समान व ₹1000 रूपये का चेक वितरित किया गया।

शासन की योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के पीछे 25 हजार का खर्च किया जाना है, जिसमें उन्हें ₹19000 का सामान और ₹1000 का चेक दिया गया है। वहीं ₹5000 की राशि व्यवस्था में प्रत्येक जोड़ों के पीछे खर्च किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया था। वहीं दुल्हन-दुल्हे सहित सभी का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। रुपयों के अभाव में बेटियों की शादी नहीं कर पाने वाले परिवारों को इस योजना से काफी राहत मिली है। सामूहिक विवाह के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोडो़ को विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये आशीर्वाद व शुभकामनाएं भी दी।

Related Articles

Back to top button