छत्तीसगढ़

मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन, अधिकारियों सहित छात्रों ने लगाई दौड़

पेंड्रा। पेंड्रा में आज मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर और एसपी पेंड्रा की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए जिसमें मैराथन दौड़ में कलेक्टर लीना मंडावी एसपी भावना गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने सैकड़ों छात्रों के साथ मल्टीपरपज स्कूल से लेकर दुर्गा चौक अरपा उद्गम होते हुए वापस आयोजन स्थल तक दौड़ लगाई साथ ही दोनों अधिकारियों सहित तमाम अधिकारी जुंबा डांस में थिरकते हुए दिखाई दिए। पेंड्रा के हाई स्कूल में मतदाता जागरूकता मैराथन का भाव रंगारंग आयोजन हुआ।

मतदाताओं को जागरूक करने युवा बच्चों समेत सभी उम्र के प्रतिभागी ने दौड़ लगाई। जिला पुलिस जीपीएम द्वारा आज 10 अप्रैल को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के आमजन के बीच मतदान संबंधी जागरूकता का प्रसार किया जाना रहा। वहीं मराठों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही यातायात जागरूकता लाने के उद्देश्य से हेलमेट भी प्रदान किया गया।

कलेक्टर, एसपी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, 7 मई को मतदान अवश्य करने, साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहने की अपील करते हुए स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने को प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अधिकारियों को अपने बीच पाकर बहुत खुश दिखाई दिए।

Related Articles

Back to top button