छत्तीसगढ़

कोरिया – पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही अवैध कबाड़ कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

कोरिया जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर पदभार ग्रहण करते हुए जिले में अवैध कारोबार पर छापामार कार्रवाई जारी। चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ पुलिस की अवैध कबाड़ परिवहन की सूचना पर बड़ी कार्यवाही की है।

Read Also – फिल्मों के ये बेस्ट कॉमेडी सीन आपको हंसा हंसाकर कर देंगे लोटपोट, देखें शानदार वीडियोज

जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा पदभार ग्रहण किए जाने पश्चात सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है । निर्देश प्राप्त होने पर चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक के के शुक्ला द्वारा टीम गठित कर जानकारी मिलने पर चिरमिरी क्षेत्र से जिला बिलासपुर जा रहे ,ट्रक से भरा अवैध कबाड़ के परिवहन की सूचना पर चिरमिरी पुलिस ने सोनामनी नाके के पास घेराबंदी कर दो ट्रक कबाड़ से भरा जप्त कर साथ में दोनो ट्रक चालक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Read Also – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

दोनों आरोपी ने बताया कि चिरमिरी से बिलासपुर ले जा रहे थे पुलिस से आरोपियों से पूछताछ जारी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। वही मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा एक पिकप व ऑटो में कबाड़ परिवहन करते पकड़ा वही पुलिस द्वारा लगातार अवैध करोबडियो पर लगातार पुलिस द्वारा अभियान छेड़ा गया है.

Read Also – छत्तीसगढ़ के इस कैबिनेट मंत्री को हुवा कोरोना, इस महीने आएगा पीक पर, कल कुल 10 मौतें

वही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि चिरमिरी थाना क्षेत्र का मैंने विजिट किया और मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के साथ साथ कोड़ा चौकी और मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ बॉर्डर का भी विजिट किया जहां पर डॉक्टरों की टीम और परिवहन विभाग की टीम मौजूद रही। पहले यहां पर जब चिरमिरी सीएसपी पद पर पदस्थ था ग्रामीणों क्षेत्रों में रोड का नेटवर्क नहीं था अभी रोड का नेटवर्क काफी अच्छा हो गया कार्रवाई करने में आसानी होगी ।

Related Articles

Back to top button