Politicsछत्तीसगढ़

कवासी लखमा ने मजाकिया अंदाज में दिया अपना बयान, कहा – बहु ढूंढने निकले थे लेकिन पार्टी ने दुल्हन सौंप दी

जगदलपुर। अपने बेबाक अंदाज और मजाकिया बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री और मौजूदा वक़्त में कांग्रेस के बस्तर उम्मीदवार कवासी लखमा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। प्रत्याशी कवासी लखमा ने इस बार किसी और नहीं बल्कि खुद पर तंज कसते हुए यह बयान दिया हैं।

दरअसल बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद लालबाग मैदान में कवासी लखमा लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह बहु तलाशने निकले थे लेकिन पार्टी ने उन्हें दुल्हन सौंप दिया। इस तरह वह बता रहे थे कि उन्होंने बेटे के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उनभे ही उम्मीदवार बना दिया। उनके इस बयान के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से खुद के लिए वोट की अपील की और केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया।

बता दें कि कल बसतर लोकसभा के लिए नामंकन का आखिरी दिन था। छत्तीसगढ़ के इस इकलौते सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रेल को मतदान होगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश कश्यप और कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा शामिल रहे। अफसरों ने बताया कि प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को यानी आज होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है।

Related Articles

Back to top button