छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, चाकू मार मोबाइल और नगद छीन कर भागे
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले हैं। आज मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक को चाकू मार एक्टिवा सवार तीन युवकों ने नगद रुपए एवं मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट माना थाना में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार माना कैम्प रायपुर निवासी विप्लव दास 39 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार को प्रार्थी मोबाइल पर बात कर रहा था तभी टेमरी चौक के आगे एक्सप्रेस-वे पर एक्टिवा सवार तीन युवकों ने चाकू मारकर उससे मोबाइल और तीन सौ रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत अपराध कायम कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।