छत्तीसगढ़

रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, जरा सी बात पर चाक़ू मार बदमाश ने किया घायल

राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जरा जरा सी बात पर मरने मारने पर उतारू हो गए हैं। ऐसे ही एक मामले में पुरानी बस्ती थाना इलाके में घर के सामने बने प्लास्टर पर चलने से मना करने पर दो लोगों को चाकू मार दिया। मामले की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई गई है।

Read Also – प्रदेश में ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर सीएम भूपेश बघेल का बयान

मिली जानकारी के अनुसार भीमनगर पुरानी बस्ती निवासी दुर्गेश सेन 18 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी के घर के सामने नाली निर्माण का कार्य होने की वजह से घर के अंदर जाने के लिए नाली पर प्लास्टर करवाया है। अपने दोस्त के साथ घर पहुंचा तब नाली के ऊपर से रवि यारने जा रहा था। इस पर प्रार्थी की मां ने मना किया,जिस पर आरोपी गाली-गलौच करने लगा।

Read Also –जादू टोना का आरोप लगा 3 लोगों ने बुजुर्ग महिला को पीटा,बुजुर्ग की मौत

इसके बाद प्रार्थी ने उसे गाली देने से मना किया तो फिर अभी सबक सिखाता हूं कहकर घर से चाकू लाकर प्रार्थी और उसके दोस्त राज नाग के उपर वार कर चोट पहुंचाया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button