छत्तीसगढ़
वरना कार ने तलाशी में उगले नोट ही नोट, महासमुंद पुलिस ने किया खुलाशा
महासमुंद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए नगदी जब्त किया है। वाहन चैकिंग के दौरान सिंघोडा बॉर्डर पर वरना कार की तलाशी में रकम मिली है। हवाला की रकम होने की संभावना जताई जा रही है। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी उड़ीसा से रायपुर पैसा लेकर आ रहे थे।
आपको बता दें कि उड़ीसा के कारोबारी प्रतीक छाबड़िया और उनके ड्राइवर को महासमुंद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से आईटी की टीम पूछताछ में जुट गई हैं। हिरासत में लिया गया व्यक्ति सोने-चांदी का व्यापारी है। एसपी महासमुंद ने प्रेसवार्ता लेकर इसका खुलासा किया है।