Video – धमाकेदार है जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का ट्रेलर, आपने देख लिया क्या
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। धमाकेदार तरीके से रिलीज होते ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्रेलर में इस बार जाह्नवी धमाका मचाने वाली हैं. फिल्म के पहले ट्रेलर में एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के सपनों और उनके संघर्षों को दिखाया गया है. रिलीज होते ही फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ के जबरदस्त ट्रेलर को यूट्यूब पर इस 176,690 बार देखा जा चुका है.
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक से लेकर पर्सनालिटी पर काफी काम किया है. ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी जो उनके पिता और अंगद बेदी उनके भाई के रोल में नजर आएंगे. शरन शर्मा गुंजन सक्सेना का निर्देशन कर रहे हैं. वहीं करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि करण जौहर के प्रोडक्शन तले ये जाह्नवी कपूर की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले जाह्ववी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। गुंजन सक्सेना पहले 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी और फिर 24 अप्रैल 2020 को इसकी रिलीज डेट आई, लेकिन लॉकडाउन ने चलते ये सिनेमाघरों का रुख नहीं कर पाई। बहरहाल अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है।




