छत्तीसगढ़

बाहर होली न खेलने की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी सलाह, बोले परिवार संग उमंग से रहें एवं सुरक्षित रहें

सोनू केदार अम्बिकापुर – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व अंबिकापुर विधायक टीएस सिंह देव इन दिनों सरगुजा दौरे पर है जहां सरगुजा दौरे के प्रवास पर अम्बिकापुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने निवास स्थान तपस्या में आम जनों से मुलाकात कर रहे हैं वही स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने प्रदेश के लोगों को होली की बधाई देते हुए कहां की होली उमंग का त्यौहार होता है और इस वर्ष इस मन को अपने मन में रखे अपने दिलों में रखें अपनी सोच में रखें और अपने परिवार वालों तक सीमित रखें एक समय था जब कभी पूर्व में पड़े रक्षाबंधन भाई दूज के त्यौहार पर बहुत ज्यादा ऐतिहात बरत कर इस त्यौहार को मनाया था।

यह समय फिर आ गया है जब कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है महाराष्ट्र में आज इतने प्रकरण प्रतिदिन नजर आ रहे हैं जो पिछले कोरोना के समय इतने नहीं आए थे, इसके साथ थी छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण की 25 सौ के आस पास है,छत्तीसगढ़ में 39 सौ तक गया था, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों पर चिंता भी जताई है जिनमें दुर्ग रायपुर बेमेतरा जसपुर सहित सरगुजा को खतरे का बॉर्डर लाइन वाले जिले हैं, छाती छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग अभी सबसे संतोषजनक स्थिति में है ,बाकी अन्य जिलों में पजीविटी है जो बड़ी चिंता का विषय है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पुनः सब को होली की बधाई देते हुए होली घर में उमंग से खेलने की अपील की है इसके साथ ही टोली में और बाहर जाकर होली खेलने से बचने की समझाइश स्वास्थ्य मंत्री ने दी है।

Related Articles

Back to top button