छत्तीसगढ़

रायपुर में आज किराना सब्जी दुकानें बंद, सिर्फ दवा, दूध और पेट्रोल होगा चालु, अगर घर से बाहर दिखे लोग तो

रायपुर में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लेने वाले और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस ने कल से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कल शाम से ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद हो गई थी।

जिला प्रशासन ने कल आदेश जारी करते हुए कहा है कि रविवार को सिर्फ दूध, दवा और पेट्रोल की दुकानें ही खुली रहेंगी। सब्जी और किराना की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि सड़कों में भीड़ कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भी लोग बाज नहीं रहे थे। बेवजह सड़कों पर निकल कर खुद और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस ने चौक चौराहों पर ऐसे लोगों को रोककर पूछताछ करेगी और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button