छत्तीसगढ़

गरियाबंद – 10 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, राजिम पुलिस को लॉकडाउन में मिली बड़ी सफलता

लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का कर रहे थे परिवहन

लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से नशीली पदार्थों का परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में सीमावर्ती क्षेत्र पर नाकाबंदी हेतु ग्राम चौबे बांधा पुल के पास फिक्स चेकिंग पॉइंट ड्यूटी लगाकर आने-जाने वालों पर सतत निगाह रखी जा रही थी कि दिनांक 29.04. 2021 को ड्यूटी के दौरान चौबे बांधों की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल हौंडा ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 05 एबी 2705 के सवार दो व्यक्ति को रोका गया ।

दोनों ने मोटरसाइकिल के बीच में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में सामान रखा था जिसको चेक करने पर प्लास्टिक बोरी के अंदर 10 पैकेट मैं खाकी रंग के टेप से चिपका हुआ मादक पदार्थ को तस्करी करते पकड़ा गया जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी 1.मुकेश सेन पिता सुरेश सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिवनी कला कुरूद जिला धमतरी एवं 2. रामनाथ कंसारी पिता नारायण कंसारी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोबरा कुरूद जिला धमतरी को दिनांक 29.04. 21 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

इस कार्य में सहायक उपनिरीक्षक देव कुमार वर्मा प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर प्रधान आरक्षक अंगद राव आरक्षक दीप्त नाथ प्रधान आरक्षक रविंद्र सिन्हा आरक्षक यादराम ध्रुव आरक्षक सुशील पाठक आरक्षक चूड़ामणि देवता आरक्षक जय प्रकाश मिश्रा आरक्षक तुलसी निषाद व आरक्षक विमल लगड़ा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button