छत्तीसगढ़

गरियाबंद – आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के तहत दो लोगो गिरफ्तार कर भेजा जेल – cgtop36.com


गिरिश गुप्ता गरियाबंद – कलेक्टर गरियाबंद के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी जिला गरियाबंद के निर्देशानुसार आबकारी नियंत्रण कक्ष के टीम के द्वारा ग्राम उरमाल थाना देवभोग में आरोपी सोबन पाड़े के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाने पर आरोपी के कब्जे से 33 बल्क लिटर एवं ग्राम जंगलधवलपुर मनोज कुमार बघेल के कब्जे से 10 बल्क लीटर कुल 43 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद किया।

Read Also – सुकमा – शहीद जवान की फोटो देख फूट फूटकर रो पड़ी मां, तस्वीर को सहलाने और चूमने लगती है मां

मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)क,धारा34(2) ,59(क)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को जेल भेजा गया l

उपरोक्त कार्यवाही आबकारी नियंत्रण कक्ष की टीम उप निरीक्षक विजयेन्द्र कुमार ,दरसराम सोनी मुख्य आरक्षक पुखराज शांडिल्य , अनिल सिंह,आरक्षक, चन्दे लाल गायकवाड, पीतांबर चौधरी, सैनिक पदमन साहू , मिथिलेश सिन्हा, महिला सैनिक रामेश्वरी साहू हेमबाई साहू एवं कामिनी सोनी वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा , कुलेश्वर निषाद द्वारा किया गया।



Related Articles

Back to top button