गरियाबंद : 6 साल से फरार बलात्कार व ठगी का स्थाई वारंटी केन्द्री ( अभनपुर) से गिरफ्तार

राजिम. पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार लंबित स्थाई वारंटो के निकाल के लिए पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष महतो, सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियो के विरूद्ध गिरुफ्तारी कार्यवाही अभियान के तहत स्थायी वारंटी माननीय अतिरिक्त् सत्र न्यायाधीश गरियाबंद के प्रकरण क्र 11/14 अपराध क्र 237/2013 धारा 384,506,323,342,376,420,344 भादवि के अभियुक्त अप्पु राम गोंड पिता काजु राम गोंड उम्र 50 साल साकिन केन्द्री थाना अभनपुर, जिला रायपुर लगातार अपने सकुनत से विगत 6 वर्ष से फरार था जिसे आज दिनांक 30-07-2021 को मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी राजिम विकास बघेल के निर्देश्न में थाना के स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गरियाबंद के समक्ष पेश किया गया है।
Read also – न्यू लुक में नजर आये महेंद्र सिंह धोनी, फैंस को भा रहा यह नया लुक
स्थायी वारंटी के गिरफतारी में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सहयोगी आर 455 तुलसी निषाद, आर 146 टेमन दुबे ,आर0 639 नकुल ढीढी ,आर 745 कुलेश्वर धीवर, सैनिक 97 विक्की सोनी, का विशेष योगदान रहा ।



