inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद – विकलांग बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए भटक रही दर दर, सरकार की योजनाएं यहां आते तक तोड़ देती है दम, जानें महिला की दर्दभरी दास्तां

गिरीश गुप्ता गरियाबंद देवभोग – गरियाबंद ( Gariyaband news) मुडागांव में एक बुजुर्ग विकलांग महिला को अभी तक शासन प्रशासन द्वारा दिया जा रहा पेंशन महिला को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वैसे तो राज्य सरकार द्वारा तो जनता के लिए कई योजनाएँ चला रही है लेकिन अब भी लोगों तक सरकार के योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

दरअसल ग्राम पंचायत मुडागांव (Gariyaband news) के तेतलपारा निवासी गमेबाई पति स्वर्गीय ललित उम्र 50 बर्ष चल रहा है जिसको अभी तक पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। विकलांग महिला बैसाखी के सहारे चलती है, पति का मुत्यु होने से जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। ना तो पंचायत द्वारा पेंशन और मकान गैस सिलिंडर जैसे सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही कोई जिम्मेदार गरीब विकलांग की सुध लेने को है।

विकलांग महिला का जीवन गुजरना मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि मुडागांव पंचायत के जिमेदार प्रतिनिधि का इस ओर ध्यान भी नही है जिन्हें जनता ने चुनकर अपना प्रतिनिधि बनाया है। वैसे इस पिछड़े इलाके में इस तरह की बातें आम बात है पर जिम्मेदार पल्ला झाड़ लेते हैं। कहने को भुपेश सरकार (Bhupesh government) कई योजना चला रही है लेकिन बहुत ही कम लोगो को ही इसका लाभ मिल पा रहा। बहरहाल देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस खबर के बाद जागेगा या यूँही कुम्भकरणी नींद सोया रहेगा।

Related Articles

Back to top button