मनोरंजन

सारा अली खान ने ब्लैक बिकिनी में ढ़ाया कहर, बेहद हॉट और सेक्सी फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी नई तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर जादू बिखेर दिया है। सारा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट फोटो में ब्लैक बिकनी (Black Bikini) पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image credit Instagram

सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें वो बिकनी टॉप के साथ ओपन स्कर्ट में दरवाजे से टिकी दिखाई दे रहीं है। सारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, काश कभी यू हो, ना हसरते, ना जूनून हो, तेरा ख्याल हो और तू हो दिल में बस सुकुन हो। सारा अली खान देव आनंद अभिनीत 3 देवियां के गाने ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत के साथ अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शूट की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की है।

Image Credit Instagram

सारा जल्द ही अतरंगी रे (Atrangi Re) में दिखाई देंगी। जिसमें अक्षय कुमार और धनुष की सह-कलाकार हैं, और आनंद एल राय द्वारा निर्देशित हैं। अतरंगी रे हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है और इसे एक क्रॉस-सांस्कृतिक प्रेम कहानी (Cross-cultural love story) के रूप में बिल्ड किया गया है।

Image Credit Instagram

सारा अली खान और सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। वह मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की पोती और शिविंदर सिंह विर्क और रुखसाना सुल्ताना की नानी हैं। सारा की बॉलीवुड में एंट्री साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से हुई थी। जिसमें उन्होंने एक हिंदू लड़की की भूमिका निभाई, जिसे सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाई गई एक मुस्लिम कुली से प्यार हो जाता है।

Related Articles

Back to top button