छत्तीसगढ़

लॉक डाउन में जब वीडियो कॉल पर दी बेटे को अंतिम विदाई, छलक पड़े हर किसी के आंसू

कोरोना की वजह से किये लॉकडाउन ने लोगों को मजबूर कर दिया है। दूसरी जगहों पर काम करने गये लोग अपने घरों से दूर रहने को मजबूर हैं, वहीं कुछ लोग अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं।

वहीं लॉकडाउन ने देश की रक्षा करने वाले एक फौजी पिता को इतना बेबस कर दिया कि वे अपने बेटे की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए। यह नजारा देख यहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू छलक पड़े।

बता दें कि घोटपाल गांव के रहने वाले राजकुमार नेताम एसएसबी में हवलदार हैं। वे इन दिनों नेपाल बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं। उनका साल भर का बेटा आदित्य पिछले कुछ महीने से ट्यूमर की समस्या से जूझ रहा था उसका इलाज चल रहा था। जनवरी में बेटे के इलाज के लिए राजकुमार घोटपाल आए थे और बच्चे को हैदराबाद लेकर गए।

राजकुमार के भाई उमेश ने कहा कि आदित्य ठीक हो गया था, लेकिन बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां गुरुवार को मौत हो गई। वीडियो कॉलिंग पर अंतिम बार देखा, देखते ही रो पड़े और कहा- लव यू बेटा, मुझे माफ करना मैं तुमसे मिलने नहीं आ सका।

Related Articles

Back to top button