जरा हटके

ये नहीं देखा तो क्या देखा, चलती लोकल ट्रैन में युवतियों ने खेला जोरदार गरबा


मुंबई की लोकल ट्रेन में नागरिकों के अलगअलग रंग और टैलेंट देखते को मिलते हैं. लोकल ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को भजन कीर्तन और गाते बजाते हुए सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी लेडिज कोच में महिलाओं को गरबा करते हुए देखा है?

अगर नहीं देखा है तो गरबा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप महिलाओं को लोकल ट्रेन में गरबा खेलते और एन्जॉय करते हुए देख सकते है.





Related Articles

Back to top button