छत्तीसगढ़

सरायपाली शहर को सील करने की कवायद शुरू, न निकले बेवजह, पाए गए थे कल तीन मरीज

कंटेटमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है साथ ही कोई भी व्यक्ति बेवजह भ्रमण करते हुए एवं नियमों के उलंघन करते हुए पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी

विकास नन्द सरायपाली – इलाके में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के पाये जाने पर विभाग द्वारा शहर को सील करने की कवायद शुरू की जा रही हैं। अनुविभागीय अधिकारी कुनाल दुदावत द्वारा कल देर रात तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के सरायपाली नगर में मिलने की पुष्टि की गई थी।

बता दें कि आज अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के पार्षदों और नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक में सरायपाली शहर को सील कर तथा नियमों के पालन करने एंव घर में रहने की सलाह दी है। कंटेटमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है साथ ही कोई भी व्यक्ति बेवजह भ्रमण करते हुए एवं नियमों के उलंघन करते हुए पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक महासमुंद जिले में सरायपाली नगर पालिका ही लाॅकडाउन से बचा हुआ था।

Related Articles

Back to top button