छत्तीसगढ़

कोंडागांव – इस बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी टांगी से हत्या

बड़े भाई ने आपसी विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझी आठगांव में ह्रदय विदारक घटना हुई जहाँ एक बड़े भाई ने आपसी विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है।

मृतक की माँ ने थाने पहुँच कर आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मां ने बताया कि बड़े बेटे ने आपसी विवाद पर उसके छोटे बेटे को कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। फरसगांव थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर आरोपी लच्छूराम नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button