छत्तीसगढ़

डोंगरगढ धर्मनगरी में आज मनाया गया दशहरा पर्व

महेंद्र शर्मा बंटी डोंगरगढ – करोना संक्रमण के चलते सादगी से मनाया गया दशहरा पर्व,लगभक 8 फिट के रावण के पुतले का किया गया दहन असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार भी करोना की भेंट चढ़ गया,करोना के बढ़ते संकमण को देखते हुये प्रशासन द्वारा तय की गई गाइड लाइन के अनुसार दशहरा उत्सव समिति ने दशहरा में होने वाले सभी कार्यक्रमों को नही मनाया गया,शहर में निकलने वाले भगवान राम का डोला तथा हाईस्कूल मैदान में होने वाले रावण दहन एवं रामलीला की भी अनुमति प्रशासन ने नही दी थी,जिसके चलते इस वर्ष सिर्फ नरसिंह मन्दिर में भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना कर मन्दिर के सामने ही रोड के बीच मे 8 फिट के रावण के पुतले का दहन किया गया, तत्पश्चात भगवान राम का विजय जुलुस एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।

Related Articles

Back to top button