छत्तीसगढ़

दिशा पटानी ने शेयर किया जबरदस्त डांस परफॉरमेंस, अंग्रेजी गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस

सुपर फिट एक्ट्रेस दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अक्सर अपने वर्क आउट या पिकनिक वाली तस्वीरें शेयर करती रहती है। बीते दिनों में मालदीव से उनकी हॉट बिकिनी तस्वीर खूब वायरल हुई थी, साथ ही कुछ दिन पहले वर्कआउट करते हुए बैक मसल्स का वीडियो भी शेयर किया था।

When Disha Patani shared a mirror selfie in blue half pants, people were stunned to see fitness

दिशा पटानी ने इंस्टागाम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और उनके वीडियो पर फैंस के खूब कमैंट्स आ रहे हैं।

Disha patani in bikini on beach

बता दें कि दिशा पाटनी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने दो पार्टनर के साथ एक अंग्रेजी गाने पर डांस कर दिख रही हैं। वीडियो में वो येलो कलर के स्वेटर और वाइट कलर की ट्रैक पैंट में नजर आ रही हैं। दिशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘जस्ट चिलिंग, कोरियोग्राफ आलिशा बेहूरा और अंकन सेन के साथ डांसिंग माय ब्यूटी।

Related Articles

Back to top button