राजनांदगांव – पेयजल, वार्डो में साफ़ सफाई, सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस पार्टी के द्वारा निगम कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या सहित वार्डो में साफ़ सफाई , सड़क मरम्मत सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता जोगी कांग्रेस पार्टी के द्वारा निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया ,इस दौरान निगम आयुक्त के खिलाफ नारबाजी भी की , वार्डो में हो रही समसययओ से निजात दिलाने की मांग की है मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने की चेतवानी दी है , इस दौरान बड़ी संख्य्या में जनता जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता मवजुद रहे।
read also..छत्तीसगढ़ – चोर ने मोबाईल दुकान के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या
जनता जोगी कांग्रेस के द्वारा वार्डो में पेयजल ,साफ़ सफाई ,सड़क मरम्त सहित विभिन्न समस्याओं कोलेकर निगम पहुंचे और निगम आयुक्त सहित निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारबाजी की ,जनता जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शमशुल आलम नेकहा की निगम क्षेत्र इ लोगो को पिने की पानी की समस्या बनी हुई है, साथ ही शुलभ शौचालय में साफ़ सफाई नहीं हो रही है जिसके चलते लोगो को काफी समस्याओं का सामना काना पड़ रहा है सड़क में आवारा मवेशी घूमते हुए नजर आ रहे है जिसके चलते सड़क दुर्घटना आये दिन हो रहे है, निगम में कांग्रेस के महापौर है बावजूद कोई भी समस्याओं का हल नहीं हो रहा है ,साथ ही पार्षदों के द्वारा खुद ठेकेदारी का काम कर रहे है जिसके चलते विकास काम ठीक से नहीं हो रहा है, मांगे पूरी नहीं होने पर आगे उग्र प्रदर्शन और चक्काजाम करने की बात कही




